हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर मकरध्वज बालाजी मंदिर ब्यावर makardhwaj balaji dham beawar

हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर जहाँ होती है हर मनोकामना पूरी और ऊपरी हवा का इलाज 

(Makardhwaj Balaji Dham Beawar)



भुत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम हनुमान चालीसा चालीसा में एक दोहा है भुत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा इन दोहों को सच और चरितार्थ करता नजर आता है मकरध्वज बालाजी मंदिर जी हाँ राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर शहर में स्थित है मकरध्वज बालाजी जहाँ श्री हनुमान जी अपने पुत्र मकरध्वज के साथ में विराजमान है भारत में मकरध्वज बालाजी के बहुत कम मंदिर है यह मंदिर बहुत ही चमत्कारी मंदिर माना जाता है यदि आप संध्या आरती में इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शनों के लिए जायेगे तो यहाँ का द्रश्य देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगे यहाँ ऊपरी हवा के फेटे में आये लोगो का इलाज किया जाता है और भुत प्रेतों की पेशी होती है बाकायदा हनुमान जी की अदालत चलती है और इस अदालत में वकील के रूप में पीड़ित व्यक्ति का पक्ष रखते है यहाँ के सिद्ध महंत श्री प्रकाशनाथ जी वो भूतो से सवाल जबाव करते है की आखिर क्यों वो इस व्यक्ति को अपना शिकार बनाये हुए है वो क्या चाहते है पीड़ित को भुत प्रेतों से मुक्ति दिलाना ही महंत प्रकाशनाथ जी का लक्ष्य है यहाँ ना केवल पीड़ित व्यक्ति को भुत प्रेत से मुक्ति मिलती है बल्कि उस आत्मा को जो भक्त रही है उसकी मुक्ति की भी प्रार्थना की जाती है उसे भी बालाजी को अपनी शरण में लेने के लिए निवेदन किया जाता है यह धाम बड़ा ही चमत्कारी धाम है इस धाम में दर्शन मात्र से ही लोगो की मनोकामनाए पूर्ण होती है यदि आप हनुमान जी समक्ष अपनी अर्जी लगाना चाहते है तो यहाँ मंदिर में छोटी और बड़ी दो प्रकार की अर्जियां यहाँ लगायी जाती है

बड़े संकट के निवारण एवं मनोकामना पूर्ति हेतु बड़ी अर्जी लगाई जाती है यह अर्जी  मकरध्वज बालाजी दरबार में चढ़ाने के लिए विशेष प्रसाद होता इस प्रसाद में नारियलअगरबत्तीदेशी घी का दीपकतेलचावलआदि होते है यह अर्जी आप कही से 

भी खरीद कर ला सकते है सही तरीके से चाहिए तो आप मकरध्वज बालाजी के पास ही की दुकान से यह अर्जी ले सकते है इस अर्जी को मकरध्वज बालाजी महाराज  मंदिर में उनके समक्ष बैठकर 21 बार शरीर पर उवारते है फिर इसे महन्त जी को दे दिया जाता है महंत प्रकाशनाथ जी इसमें से कुछ भोग हनुमान जी के लगाते हैं और  कुछ प्रसाद रोगी को खाने के लिए देते है

मकरध्वज बालाजी धाम कब लगती है अदालत 

मंदिर में रोजाना संध्याकाल के समय रात्रि में मकरध्वज बालाजी की आरती होती है। मकरध्वज बालाजी की आरती पूर्ण होने के बाद में हनुमान जी की अदालत लगती है और यहाँ आने वाले भक्तों को भूत -प्रेत रोग और ने बाधाओं से मुक्ति मिलती हैउनके सभी कष्ट दूर होते है ।

यहाँ दूर दूर से लोग अपने कष्टों की मुक्ति के लिए मकरध्वज बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आते है बालाजी के अलावा यहाँ मंदिर में और भी मुर्तिया स्थापित है खासकर दस महाविधाया बगुलामुखी माता के दर्शन भी आपको यहाँ होते है यहाँ रोगियों को मकरध्वज बालाजी का पवित्र जल बोतल में भरकर दिया जाता है कहते है की इस जल के सेवन से ही कई प्रकार के रोग दूर हो जाते है

यदि आप भी मकरध्वज बालाजी के इस चमत्कारी मंदिर के दर्शनों के लिए जाना चाहते है तो यह मंदिर राजस्थान के अजमेर से 55 किलोमीटर अहमदाबाद की और जाने वाले नेशनल हाइवे पर स्थित ब्यावर नगर में बलाड रोड पर स्थित है ब्यावर बस स्टैंड से यह मंदिर मात्र 1km की दुरी पर स्थित है

F&Q

Q.1 Address of Shri Makardhwaj Balaji Dham

Ans.  Makardhwaj Balaji Dham, Balad Road, Nath Nagar, Beawar 

Q.2 मकरध्वज बालाजी धाम ब्यावर में इलाज का कितना पैसा लगता है

Ans. चमत्कारी बालाजी धाम में भक्तो से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है 

Q.3 Shri Makardhwaj Balaji Dham के मोबाइल नम्बर क्या है ?

Ans.  Makardhwaj Balaji Dham, Balad Road, आप प्रकाश नाथ जी शास्त्री से बात कर सकते है उनके मोबाइल नम्बर : 9664401365 

: Narendra Agarwal 


हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर मकरध्वज बालाजी मंदिर ब्यावर makardhwaj balaji dham beawar

ढूंढ पूजन क्या है क्यों किया जाता है कब किया जाता है..जानिये ढूंढ पूजन की पूरी विधि विस्तार से

हमारे लिए ऑक्सीजन क्यों महत्वपूर्ण है...Oxygen why is it important.

पाचन और इम्युनिटी को बूस्ट करता है त्रिकटु चूर्ण त्रिकुट चूर्ण के अद्भुत फायदे और नुकसान


Post a Comment

Previous Post Next Post

Smartphones

Advertisement