अब आपका OTP देख सकते है हेकर्स और सकता है बैंक खाता खाली रखे यह सावधानी
जैसे जैसे हमारा विकास होता जा रहा है जैसे जैसे हम मशीनों पर निर्भर होते जा रहे है वैसे वैसे ही मशीनों से होने वाले खतरे भी बढ़ते जा रहे है आज हर व्यक्ति डिजिटल उपकरणों स्मार्ट फ़ोन को उपयोग ले रहा है और डिजिटल पेमेंट की आदत भी लोगो को होने लगी है जब आप कोई भी एप या वेबसाइट का प्रयोग पेमेंट करने के लिए करते है तो आपके लिए सुरक्षा का सबसे बड़ा ताला होता है आपके मोबाइल पर आने वाला OTP अब क्या हो यदि आपका OTP कोई और उपयोग में ले ले
अब आप बोलेंगे की यह कैसे संभव हो सकता है तो सुनिए यह अब संभव है
मगर कैसे
तो मेरे दोस्त यदि आपको पैसे का लेन-देन करते समय अपने स्मार्टफोन पर कोई ओटीपी या एसएमएस प्राप्त नहीं हो रहा है तो हो सकता है की आप हैकर्स का शिकार हो गए है जी हां ऐसा आपके साथ भी हो सकता है ।
ज़ी बिज़नेस चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स अब व्हाट्सएप जैसे ऐप से भी आपके व्यक्तिगत डेटा को चोरी करने के लिए नए नए तरीके निकाल रहे है वो चोरी करेंगे और किसी को पता नहीं चलेगा।
जी हां यह सच है यदि आप पैसे का लेन-देन कर रहे है तो पूरी तरह से सावधान हो जाइए यदि इस प्रकार के लेन देन के समय आपको अपने स्मार्टफोन पर कोई ओटीपी या एसएमएस प्राप्त नहीं कर रहे हैं, तो आप हैकर्स का शिकार हो सकते हैकर्स नए तरीके से अब ओटीपी के जरिए एसएमएस के जरिए आपकी बैंकिंग डिटेल चुराने में सफल हो सकते है यह बिल्कुल नया तरीका है और इस तरीके को 'एसएमएस रीडायरेक्ट' कहा जाता है। यह हैकिंग फीचर वास्तव आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है
एसएमएस रिडायरेक्ट एक ऐसा नया आधुनिक तरीका है जिकसे जरिए हैकर्स आपके स्मार्टफोन से सभी मैसेजेज को यहाँ तक की ओटीपी और एसएमएस को बड़ी ही आसानी से रीडायरेक्ट कर सकते हैं
बैंकिंग प्रणाली को पूरी तरह से सेफ माना जाता है लेकिन OTP की मदद से कोई भी हैकर्स आसानी से आपके सभी बैंकिंग विवरणों तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।
और यह सब संभव हो रहा इसे केवल $ 16 डॉलर यानी की मात्र 1,200 रुपये में
जी हां मात्र 1200 रूपये में एसएमएस रीडायरेक्ट सेवा के माध्यम से यह किया जा रहा है और यह दिखाता है कि भारत में काम करने वाली कुछ कंपनियां कितनी लापरवाह हैं, क्योंकि आम तौर मोबाइल कम्पनिया ग्राहकों को एसएमएस रीडायरेक्ट सेवाओं की अनुमति नहीं देती हैं।
लेकिन हैकर्स महत्वपूर्ण इन सुरक्षा खामियों का उपयोग बड़ी ही आसानी से कर रहे हैं जिनमें व्हाट्सएप जैसी सेवाओं के लिए ओटीपी या लॉगिन लिंक भी शामिल हैं।
वे आपके स्मार्टफोन पर आने वाले एसएमएस को रीडायरेक्ट कर सकते हैं और डेटा को इंटरसेप्ट कर सकते हैं और इस तरह से हमले को अंजाम दे सकते हैं कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप उनके निशाने पर है सब कुछ लुटने के बाद ही आपको पता चलेगा की आपका व्हाट्सएप विवरण लीक हो चूका है हालाँकि, ओटीपी , एसएमएस और व्हाट्सएप अकाउंट को लक्षित करने वाली इस प्रकार की हैकिंग अमेरिका में अब तक होती रही है, लेकिन इसकी पहुंच सिर्फ उस देश तक ही सीमित है।
तो आपको अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है किसी भी अवस्था में आपको अपने बैंक के यूजर ID किसी भी नहीं देना है waatsapp के माध्यम से शेयर नहीं करना है और अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का फोटो किसी को भी नहीं देना है यही आपको इस प्रकार के फ्रोड से बचा सकता है
हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर मकरध्वज बालाजी मंदिर ब्यावर makardhwaj balaji dham beawar
ढूंढ पूजन क्या है क्यों किया जाता है कब किया जाता है..जानिये ढूंढ पूजन की पूरी विधि विस्तार से
हमारे लिए ऑक्सीजन क्यों महत्वपूर्ण है...Oxygen why is it important.
पाचन और इम्युनिटी को बूस्ट करता है त्रिकटु चूर्ण त्रिकुट चूर्ण के अद्भुत फायदे और नुकसान
Post a Comment