Laxmi Ganesh Saraswati Teeno ki sath puja kyu ki jaati hai in hindi

Laxmi Ganesh Saraswati Teeno ki sath puja kyu ki jaati hai

लक्ष्मी गणेश सरस्वती तीन की एक साथ पूजा क्यों की जाती है

 अक्सर अपने देखा होगा की माता लक्ष्मी जी गणेश जी और सरस्वती इन तीनो की एक साथ पूजा की जाती है खासकर ऐसा आपने दीपावली के पाने पर देखा होगा जिसमे माता लक्ष्मी जी गणेश जी और सरस्वती तीनो को ही एक ही तस्वीर में साथ साथ दिखाया जाता है लोग इन तीनो की एक साथ पूजा भी करते है लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है की वो ऐसा क्यों कर रहे है बाकी सब तो बस कर रहे है उन्हें मालूम नहीं की वो इन तीनो की माता लक्ष्मी जी गणेश जी और सरस्वती जी की एक साथ पूजा क्यों कर रहे है खासकर दीपावली पर तीनों की साथ मूर्ती या चित्ररूप में पूजा करने की बहुत ही प्राचीन परंपरा है। वैसे दीपावली के दिन देवी महालक्ष्मी जी की विशेष आराधना की जाती है क्योकि महल्क्स्मी जी धन की देवी है और अपने घर में धन की वर्षा के लिए सभी भक्तजन लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के अपने पाने सामर्थ्य के हिसाब से प्रयास करता ही है और दीपावली के दिन हर हिन्दू परिवार में लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है लेकिन यह पूजा कभी भी लक्ष्मी जी की अकेले की नहीं होती है लक्ष्मी जी के साथ भगवान गणेश और माता सरस्वती जी को भी विराजमान किया जात है और उनकी भी विशेष पूजा की जाती है।

 


चलिए अब आपको बताते है की दिवाली के दिन तीनों को एक साथ क्यों पूजा जाता है और इन्हें एक साथ पूजने के क्या लाभ मिलता हैं ? तो देखिये दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की माता सरस्वती ज्ञान की देवी हैं देवो के देव महादेव के प्रिय पुत्र सभी शुभ कार्यो में प्रथम पूजनीय रिधि सिद्धि के दाता होने के साथ साथ बुद्धि के देवता भी माने जाते है और इन तीनों को साथ पूजने से धन ज्ञान और बुद्धि तीनो ही एक साथ प्राप्त होती है जो तीनो ही एक साथ होना बहुत जरुरी है । 

अगर हम लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो हमें ज्ञान और बुद्धि से काम करना जरुरी है जब हम ज्ञान और बुद्धि के साथ कोई काम करते है तभी कुछ कमा पाते है यानी देवी लक्ष्मी या धन की प्राप्ति होती है और यही कारण है की इन तीनों को एक साथ पूजन किया जाना बहुत जरुरी है बहुत  शुभ माना गया है। सबसे पहले भगवन गणेश जी का पूजन करना चाहिए देवताओं में वैसे भी भगवान गणेश को सबसे पहले ही पूजा जाता है धन आए तो उसे अपने ज्ञान से संभालना चाहिए। बुद्धि के उपयोग से उसे निवेश करना चाहिए, ताकि वह बढ़ता रहे  इससे लक्ष्मी का निवास भी स्थाई हो जाता है इसीलिए हमारे बुजर्गो ने ऐसी परम्परा शुरू की की दीपावली पर तीनों की साथ मूर्ती या चित्र की पूजा की जाने लगी । दीपावली पर हम माता लक्ष्मीजी से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे घर में विराजें, साथ में विद्या और बुद्धि भी लेकर आएं दिवाली पर मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और गणेश भगवान की विशेष पूजा करने से ऐसे घर में आर्थिक समस्याएं तुरंत दूर होती है

Narendra Agarwal 

Read Also :-

Top and Best Eye Hospitals In India | भारत के सबसे अच्छे बेहतरीन आँखों के अस्पताल हॉस्पिटल

हनुमान बाहुक का पाठ पढने के लिए क्लिक करे - Click Here

सम्पूर्ण हनुमान बाहुक अर्थ सहित पाठ.. सभी रोगों को दूर करने वाला हनुमान जी का चमत्कारी पाठ

keywords and tags

लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति किस दिशा में रखें,गणेश लक्ष्मी की फोटो,लक्ष्मी और गणेश की पूजा एक साथ क्यों होती है,लक्ष्मी-गणेश रिलेशन,लक्ष्मी जी के पिता का नाम,लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति किस दिशा में रखें,गणेश लक्ष्मी की फोटो,लक्ष्मी-गणेश रिलेशन,लक्ष्मी जी के पिता का नाम,लक्ष्मी और गणेश की पूजा एक साथ क्यों होती है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Smartphones

Advertisement