जिका वायरस क्या है कारण लक्षण इलाज उपचार
अगली महामारी बनेगी Zika Virus..कैसे बचे जिका से
पहले केरल
में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और अब केरल
के बाद जीका वायरस उत्तर प्रदेश में भी मिल गया है सरकार की चिंता बढ़ रही है एक
के बाद एक महामारिया है की इंसानों के पीछे ही लग गयी है तो यूपी के कानपुर में तीन
मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हो चुकी है और कब यह आप और हम तक पहुच जाए कुछ कह
नहीं सकते है आंकड़े लगातार बढ़ रहे है ।
तो
मेरे भाइयो और बहनों थोडा सा समय निकाल कर समझ को की ई ससुरा जिका वायरस अब और
क्या बला है आखिर यह जिका वायरस है किस चिड़िया का नाम और इससे हमें क्या फर्क पड़
जाएगा ससुरा आएगा तभी देख लेंगे ।
बस यही
गलती हम हर बार करते है बीमार है बीमारियों से प्यार करते है भाई जरुरी है की
बीमार होने के बाद ही समझो की यह क्या बीमारी है पहले से ही समझ लो जानकारी काम
आएगी -
तो यह जीका वायरस बीमारी क्या है
तो सुनो मेरे प्यारो जीका
वायरस एक वायरस जनित रोग का नाम है जो आपके घर में बड़े प्यार से पाले हुए आपके
पालतू मच्छरों के द्वारा आपको पप्पी लगाने से होता है जी हां जिका वायरस से संक्रमित
मच्छर जिसे एडीज इजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस कहते है जब यह मच्छर किसी को किस कर
लेता है तो उसके काटने से यह पाना प्यार
भरा दिल उसे ही दे देता है जिसे यह कटता है तो सबसे पहले तो अपने इस पालतू को घर
से बहार निकालो नहीं नहीं घर से बहार निकल कर तो यह आपके आस पास वालो के भी पप्पी
लगाएगा इसे घर में ही घेर कर मार दो ।
चलो ध्यान रखना इस बात का ।
लेकिन क्या करे ध्यान रखते रखते भी यह मच्छर आपको प्यार से चूम ले
तो सुनो मेरे प्यारो जिका वायरस भी और वायरस की तरह ही रियेक्ट
करता है पहले स्टेप में बीमारी लक्षण एक
सप्ताह तक चलते है और लक्षण बहुत ही हल्के
फुल्के होते है जो आपको कभी कभी दिखते भी नहीं हैं लेकिन यदि आपने ध्यान नहीं रखा
और यदि कोई प्रेग्नेंसी में है तो जीका वायरस का इंफेक्शन गंभीर बर्थ डिफेक्ट भी
दे सकता है हमारा विज्ञान इसे माइक्रोसेफली कहता है जिका ज्यादा परेशान कर दे तो गंभीर
तरीके से दिमाग को ख़राब भी कर सकता है
जिसे मस्तिष्क दोष कहते है ।
तो यदि घर
में कोई गर्भवती महिला है कोशिश करो ज्यादा से ज्यादा मच्छरों से बच कर ही रहे
क्योली जीका इंफेक्टेड एडीज प्रजाति के मच्छर (एडीज इजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस)
के काटने से ही होता है लेकिन लेकिन रुको यदि कोई महिला प्रेग्नेंट है और उसे
अपने प्यारे पप्पी की पप्पी लग गयी तो उस महिला के माध्यम से प्रेग्नेंसी के
दौरान या फिर जन्म के समय पेट में विकसित हो रहे भ्रूण को भी जीका हो सकता है और
हां यदि किसी व्यक्ति को जीका है और उसने अपने घर वाली या घर वाले के साथ प्यार
महोबत कर ली तो संक्रमित व्यक्ति भी इसे अपने सेक्स पार्टनर को दे सकता है तो इस वायरस
को फैलने के कई रास्ते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना है 2016 से दुनिया भर की दवा
कंपनियां जीका वायरस की वैक्सीन बनाने में लगी है लेकिन उनका कहना है इसकी वैक्सीन
बनने में करीब 10 साल का समय लगेगा यानि अभी 2026 तक तो भूल जाऊं बचाव ही
उपचार है
जीका होने
पर क्या क्या तकलीफ होती है ?
देखो जी पहले तो सब कुछ ठीक
ही लगता है क्योकि जीका होने पर संक्रमित व्यक्तियों में से कई लोगों को तो लक्षण
नहीं दिखते ही नहीं है लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान जीका का इंफेक्शन खतरनाक हो
सकता है यह गंभीर बर्थ इंफेक्शन पैदा कर सकता है। मौजूदा अध्ययनों से पता चलता
है कि गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) जीका से ही जुड़ा हुआ है यह बीमारी नर्वस सिस्टम की असामान्य
बीमारी होती है।
हमें कैसे
पता चलेगा की कही यह जीका को नहीं है
यानी जीका
वायरस होने पर क्या लक्षण दिखाई देते है तो देखो भाई जिका होने पर बुखार आएगा शरीर
पर दाने हो सकते है सिरदर्द हो सकता है जोड़ों में दर्द हो सकता है
बुखार आने के दो तीन घंटे बाद आंखें लाल लाल हो जाना और
मांसपेशियों में भयंकर दर्द होना ये लक्षण कुछ मिलते जुलते लग रहे है हाँ याद आया
यह तो डेंगू के लक्षण है जी हां बिलकुल सही जिका वायरस के लक्षण हुबहू डेंगू से
मिलते-जुलते हैं। जीका से संक्रमित कई लोगों में लक्षण नहीं होते हैं या मामूली
होते हैं। ये कई दिनों से लेकर एक सप्ताह तक रह सकते हैं।
यदि आप डॉक्टर के पास जायेंगे तो वह कन्फर्म करने के लिए यानी की जीका
को डायग्नोज करने के आपके लक्षणों के आधार पर जीका वायरस की जांच के लिए खून और
पेशाब की जांच करा सकता है ।
तो क्या जीका
से जान भी जा सकती है ?
तो सुनो भाई जायदातर मामलो
में लोग अपने आप ही सही हो जाते है बुखार आने पर बुखार की गोली ली जा सकती है जीका
के लक्षण बहुत ही हल्के होते हैं तो संक्रमित व्यक्ति के मरने की सम्भावना तो बहुत
कम होती है लेकिन मामला गंभीर हो जाए तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है ।
तो जीका
से कैसे बचे क्या करे ?
तो सुनो जीका
से बचने का सबसे अच्छा रास्ता यह ही है कि आप अपने परिवार को बचाने के लिए मच्छरों
के परिवार का नाश कर दे आगे आप खुद समझदार है । इलाज के नाम पर कोई दवा दुनिया में
बनी नहीं है बस ज्यादा से ज्यादा पानी पिए नीबू पानी पिए जूस पिए भरपूर भोजन करे
भूखे नहीं रहे बस यही कुछ ध्यान रख ले तो आपकी आप खुद पर मेहरबानी होगी ।
तो चलो मिलते है
✍: Narendra Agarwal ✍
zika virus,zika
virus symptoms,zika virus in india,what is zika virus,zika virus kerala,zika
virus kya hai,zika,zika virus news,zika virus india,zika virus in hindi,zika
virus treatment,zika virus in kerala,zika virus 2021,kerala zika virus,zika
virus infection,zika virus cases in kerala,zika virus in up,zika virus
mosquito,zika virus ke lakshan,zika virus transmission,zika virus in
kanpur,what is the zika virus,zika virus malayalam
Post a Comment