Facebook Loan - फेस बुक लोन क्या है Facebook से 50 लाख रूपये का लोन कैसे ले Facebook loan in hindi

Facebook Loan (फेस बुक लोन क्या है) Facebook से लोन कैसे ले

फेसबुक (Facebook) दे रही है 50 लाख रूपये तक का लोन

 

FACEBOOK LOAN फेसबुक लोन क्या है

तो यदि आप व्यापार करके के लिए कर्ज यानी की लोन लेना चाहते है तो अब सोशल मिडिया aap facebook आपकी मदद कर सकती है जी हाँ फेसबुक इंडिया (Facebook India) ऐसे व्यक्तियों को जो भारत में अपना व्यापार स्थापित करना चाहते है उनकी  मदद के लिए आगे आई है फेसबुक की इस स्कीम का नाम है (small business loan initiative) तो यदि आप भी इस स्कीम से लोन लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए इससे आपको क्लियर हो जाएगा की आप फेसबुक लोन कैसे ले सकते है ।

Facebook Indifi partnership से मिलेगा लोन

तो फेसबुक यह लोन आपको इंडिफी के साथ मिलाकर देने वाला है यानी की फेसबुक और indifi पार्टनरशिप के माध्यम से आपको यह लोन मिलेगा वैसे इस पार्टनरशिप में फेसबुक अपना कोई हिस्सा नहीं रखेगा बस यह सुविधा उन लोगो के लिए होगी जो फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने के लिए तैयार है तो आप फेसबुक से रूपये दो लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं

 


Facebook लोन की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस क्या है

इस लोन पर आपसे 17 से 20 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना होगा । यदि आप इस लोन के लिए अप्लाई करते है तो इंडिफि आपसे किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लेता है ।

 

Facebook लोन कितने दिनों में सेंक्शन होगा

यदि आपके सभी डॉक्यूमेंट सही है जो फेसबुक या indifi को चाहिए तो आपका लोन मात्र तीन कार्य दिवस में स्वीकृत कर दिया जाता है यदि आप एक महिला है और फेसबुक का लोन अपना खुद का व्यपार करने एक लिए लेना चाहती है तो आपको इस लोन पर ब्याज की दर प्रति वर्ष विशेषरूप से 0.2 प्रतिशत की विशेष छूट भी मिलने वाली है ।

 

Facebook लोन कितने समय के लिए मिलेगा

इस लोन को चुकाने की अवधि 12 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय है

 


Facebook लोन के लिए पात्रता क्या है

चलिए अब आपको बताते है की इस लोन के लिए क्या पात्रता (Full loan eligibility) चाहिए यानी कौन-कौन इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है

 

तो आपका व्यापार स्थल भारत में फेसबुक द्वारा चयनित शहर में होना चाहिए अब कौन कौन से शहर फेसबुक द्वारा चयन किये गए है इसकी सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – 

पात्र शहरो कीसूची

 

लोन के लिए वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसने अपने व्यापार का फेसबुक पर विज्ञापन किया हो और यह कम से कम 180 दिन विज्ञपन करने के बाद ही आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । तो कुल मिलाकर इस प्रोग्राम में लोन सिर्फ उन्हीं छोटे व्यापरियों को दिया जाएगा जिन्होंने कम-से-कम छह महीने पहले से यानी 180 दिन फेसबुक या उसके समूह के दूसरे एप जैसे की instagram आदि पर पर विज्ञापन दे रहे होंगे । तो यदि आपको भी यह लोन चाहिए तो आज से ही फेसबुक पर अपने व्यापार का विज्ञापन दे सकते है और 108 दिन पुरे होने के बाद आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ।

 

हमारी सलाह है की लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इसकी नियम शर्तो को सावधानी से जरुर से पढ़ ले समझ ले उसी के बाद लोन के लिए अप्लाई करे

Visit Facebook official site for more details 

 Narendra Agarwal  

keyword and tags : indifi loan, facebook loan in india,facebook loan app,facebook loan scheme,facebook msme loan,facebook business loan, indifi facebook loan,facebook grants,indifi loan,facebook loan in india,facebook loan scheme,facebook msme loan,facebook business loan,facebook loan app


Post a Comment

Previous Post Next Post

Smartphones

Advertisement