Free Eye Hospital अति आधुनिक Eye Hospital जहाँ सब कुछ है फ्री Guru ka Langar Eye Hospital Chandigarh

भारत के एक मात्र अति आधुनिक Eye Hospital
जहाँ सब कुछ है फ्री
Guru ka Langar Eye Hospital Chandigarh
गुरु का लंगर आँखों का अस्पताल

 

देखिये दोस्तों आँखे किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अंग है लेकिन फिर भी यह देखा गया है की लोग आँखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है भारत में लोग सबसे ज्यादा आँखों की समस्या से जूझ रहे है यही कारण है की पूरी दुनिया में हमारे देश को अंधों की राजधानी के नाम से पुकारा जाता है क्योकि हमारे देश में 75% लोग किसी ना किसी रूप में आँखों की प्रॉब्लम से पीड़ित है आखों के बिना सब कुछ सुना सुना इसीलिए कहावत भी है की अंधे को क्या चाहिए दो आँखे क्योकि आँखों के बिना हर चीज हर जगह अँधेरी है दुनिया की खूबसूरती बिना आँखों के कोई नहीं देख सकता है अक्सर यह देखा गया है की लोग अपनी आखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है जबकि यह बहुत ही नाजुक अंग है और इसकी अच्छी तरह से देखभाल की जरूरत होती है। जब कभी भी आँखों की समस्या होती है तो एक अच्छे नेत्र विशेषज्ञ की जरूरत होती है लेकिन आँखों का इलाज बहुत ही महंगा इलाज होता है ऐसे में यदि किसी गरीब व्यक्ति के या मिडिल क्लास व्यक्ति के आख्नो की समस्या हो जाए तो वो इलाज के खर्चे के कारण इलाज को टालता ही रहता है और ऐसे में उसकी आँखों की समस्या और अधिक होने लगती है ।

 

वैसे दुनिया में फ्री कुछ भी नहीं मिलता है हर फ्री चीज की भी एक कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन.....

 

Guru ka Langar Hospital chandigargh
Guru ka Langar Hospital Reception 

गरीब लोग के इस दर्द को समझा है हमारे सिख समुदाय के भाइयो ने जी हाँ श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसाइटी चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ में एक बहुत ही अति आधुनिक हाई टेक आँखों का हॉस्पिटल चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य गरीबों, जरूरतमंदों और आम जनता को बिना किसी लाभ-हानि के आधार पर आँखों की बेस्ट चिकित्सा सुविधा मुफ्त प्रदान करना है ।

हमारे सिख समुदाय की भाइयो ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसाइटी  के माध्यम से चंडीगढ़ सेक्टर-18  में "गुरु का लंगर" नाम से आँखों का अस्पताल संचालित किया जा रहा है जी हाँ यह हॉस्पिटल का ही नाम है GURU KA LANGAR इस अस्पताल में जाति धर्म को देखे बिना सभी वर्ग के लोगो के लिए आंखों की हर तरह की बीमारी का फ्री में इलाज किया जा रहा है "गुरु का लंगर" अस्पताल में पुरे भारत से सैकड़ों मरीज अपनी आंखों से जुडी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आ रहे है ।

 
यह अस्पताल बहुत ही हाई टेक है जिसमे आँखों के सबसे बेस्ट विशेषज्ञ सेवाए दे रहे है इस हॉस्पिटल में आंखों मोतियाबिंद से लेकर कॉर्निया बदलने तक के आपरेशन अति आधुनिक तकनीक से विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा किये जा रहे है और वो भी फ्री किये जा रहे है यानि की अंधे व्यक्ति को भी यहाँ रौशनी मिल सकती है लेकिन वर्तमान में अस्पताल में फिलहाल आई बैंक नहीं है, इसलिए उन्हें आंखों का प्रबंध बाहर से करना पड़ता है ।
यहाँ आँखों की सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है रोगी की आंखों की जांच से लेकर जटिल से जटिल आँखों के ऑपरेशन और इलाज में काम आने वाली दवाइयों और चश्मा तक सब कुछ रोगी को फ्री मिलता है रोगी के इलाज का पूरा खर्चा अस्पताल प्रबंधन द्वारा उठाया जाता है यदि कोई व्यक्ति चंडीगढ़ से बाहर से इलाज के लिए आया है तो बहार से आने वाले सभी रोगियों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा फ्री की गयी है ।
 
यहाँ रोजाना लगभग 600 से भी अधिक मरीज अपनी आंखों की जांच करवाने के लिए यहाँ आ रहे है इस अस्पताल में 14 आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं यदि कोई रोगी ओपीडी में अपनी बारी का इंतजार कर रहा है और भोजन का समय हो गया है तो उनके लिए लंच की भी फ्री व्यवस्था है तो यह हॉस्पिटल गरीब लोगो के लिए किसी देवदूत की तरह ही काम कर रहा है इसके लिए हमारे सिख भाइयो को दिल से selute.


 

ऐसे मरीज जिनकी आंखों के लेंस बदलने की जरूरत होती है, उनके भी फ्री में लेंस में बदले जाते हैं और इससे भी बड़ी बात यदि कोई व्यक्ति ऐसा है जिसके पास इलाज कराने जाने के भी पैसे नहीं है ऐसे जरूरतमंद लोगों को तो आने-जाने का किराया भी हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर दिया जाता है अब इससे ज्यादा कोई संस्था की ही काम कर सकती है ।

 

तो गुरु का लंगर हॉस्पिटल तो आँखों के रोगियों की दिल से सेवा कर रही है और लोगो तक इस हॉस्पिटल की जानकारी पहुचने के लिए हमने इस लेख और विडियो के माध्यम से यह जानकारी शेयर की है और अब आपकी बारी है की आप इस लेख को और विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये इस हॉस्पिटल का पता और कांटेक्ट नंबर हम आगे शेयर कर रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इस हॉस्पिटल में कांटेक्ट कर सकते है

 

CONTACT DETAILS

ADDRESS:

Guru ka Langar Eye Hospital Opposite New Public School Sector 18, Chandigarh.

PHONE:

0172-2771171, 9814017102
9592064040

EMAIL:

sewasimran2004@yahoo.co.in

WEBSITE:

Guru ka Langar Website Click Here

 

Registration Timings

Monday - Saturday: 08:00am to 10:00am

Enquiry Timings*

Monday - Saturday: 09:00am to 05:00pm

* Closed on Sunday & National Holidays.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Smartphones

Advertisement